बिलासपुर, 20 अक्टूबर: सयान मोंडल (135) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच के पहले दिन पंजाब के खिलाफ गुरुवार को सधी हुई शुरुआत की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 332 रन बना लिए हैं। दिन का समाप्ति पर पकंज शॉ 11 और प्रज्ञान ओझा दो रनों पर नाबाद हैं।
सायन ने अपनी पारी में 200 गेंदें खेलते हुए 22 चौके लगाए। उनके अलावा आग्निव पान ने 70 रनों का योगदान दिया।
उन्होंने 133 गेंदों की पारी में 12 चौके लगाए। सुदीप चटर्जी ने भी 51 रनों की पारी खेली।पंजाब के कप्तान युवराज सिंह ने टॉस जीतकर बंगाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और पहले ही ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन (8) को पवेलियन की राह दिखा दी।इसके बाद सायन और सुदीप ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबार लिया।
विनय चौधरी ने सुदीप को मनप्रीत गोनी के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। सुदीप ने 87 गेंदें खेलते हुए आठ चौके लगाए।सायन ने इसके बाद आग्निव के साथ तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इस बार गोनी ने सायन को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई।
सायन के बाद पान भी 289 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।बंगाल का दिन का आखिरी विकेट कप्तान मनोज तिवारी (45) के रूप में गिरा। उन्हें संदीप ने दिन का खेल खत्म होने से एक ओवर पहले अपना दूसरा शिकार बनाया।पंजाब के लिए विनय और संदीप ने दो-दो विकेट ले चुके हैं, जबकि गोनी को एक सफलता मिली है।
--आईएएनएस
|
Comments: