मास्को, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| खेलों में डोपिंग मामलों की निगरानी करने वाली दुनिया की शीर्ष एजेंसी वाडा के अनुसार अजरबेजान, ब्राजील, ग्रीस, ग्वाटेमाला और इंडोनेशिया की राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसियां वाडा के नियमों का पालन करने में नाकाम रही हैं।
समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने वाडा की ओर से जारी वक्तव्य के हवाले से कहा है कि वाडा ने पांचों देशों की राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसियों की शर्ते पूरी करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।
वक्तव्य में वाडा ने कहा है, "वाडा की स्वतंत्र 'अनुपालन समीक्षा समिति' (सीआरसी) ने पाया कि इन देशों की राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसियां वाडा के 2015 में आए नए नियमों का पालन नहीं कर रहीं। सीआरसी ने इसके बाद फैसला किया है कि भले ही ये राष्ट्रीय एजेंसियां 10 नवंबर से पहले लंबित मामले सुलझा लें, वह वाडा के फाउंडेशन बोर्ड को गैर-अनुपालन सिफारिशें भेजेगी।
"पांचों देशों की ये राष्ट्रीय एजेंसियां स्थानीय कानूनों का अनुपालन करती नहीं पाई गईं या वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं का उपयोग नहीं कर रही थीं और अपने-अपने देशों के डोपिंग-रोधी कार्यक्रम को लेकर भी उनके मतभेद पाए गए।वाडा की समीक्षा समिति इससे पहले तीन सितंबर को अजरबेजान, ब्राजील और ग्वाटेमाला को चेतावनी दे चुकी थी।वाडा के फाउंडेशन बोर्ड की बैठक 19 नवंबर को ग्लासगो में होने वाली है, जहां इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
--आईएएनएस
|
Comments: