कुआलालम्पुर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने गुरुवार को 70 लाख डॉलर इनामी राशि वाले सीआईएमबी क्लासिक टूर्नामेंट के पहले राउंड में 6 अंडर 66 का स्कोर करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। अमेरिका के डेरेक फाताउएर, कीगाम ब्रैडले और जस्टिन थॉमस 64 का समान स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे।
इंग्लैंड के पॉल कैसे ने 65 का स्कोर कर चौथा स्थान हासिल किया।डेरेक ने बेहद नियंत्रित प्रदर्शन किया और पूरे दिन एक भी शॉट नहीं चूके। उन्होंने मध्यांतर से पहले और बाद में चार-चार बर्डी हासिल की।वहीं लगातार चार बर्डी के साथ शुरुआत करने वाले कीगान मध्यांतर से पहले छह बर्डी लगाकर बड़ी बढ़त ले चुके।
उन्होंने मध्यांतर के बाद पहले ही होल पर ईगल भी हासिल किया, लेकिन इसके बाद वह दो बोगी लगा बैठे। हालांकि दो बर्डी और हासिल करते हुए वह पहले दिन बढ़त लेने में जरूर सफल रहे।लाहिड़ी की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही। बेहद संभलकर खेल रहे लाहिड़ी ने दूसरे और पांचवें होल पर उन्होंने बर्डी लगाए। लेकिन आठवें और नौवें होल पर वह चूक गए और मध्यांतर तक पार स्कोर के साथ वापस लौटे।
मध्यांतर के बाद हालांकि लाहिड़ी ने जबरदस्त वापसी की। लाहिड़ी ने आखिरी के इन नौ होल में छह होल पर बर्डी लगाए।टूर्नामेंट में खेल रहे दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों गगनजीत भुल्लर और एस. एस. पी. चौरसिया का प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा। गगनजीत ने पहले राउंड में कुल तीन बर्डी हासिल किए, लेकिन चार बोगी लगाने के बाद 1 ओवर 73 के स्कोर के साथ वह संयुक्त रूप से 64वें स्थान पर रहे।
वहीं चौरसिया आठवें होल पर डबल बोगी लगा बैठे। हालांकि पांचवें और नौवें होल पर बर्डी हासिल कर वह मध्यांतर तक पार स्कोर पर रहे। चौरसिया हालांकि मध्यांतर के बाद भी लय हासिल नहीं कर सके और 12वें होल पर बोगी और 14वें होल पर डबल बोगी लगा बैठे। अंतत: 16वें होल पर बर्डी लगा 2 ओवर 74 के स्कोर के साथ वह संयुक्त रूप से 69वें स्थान पर रहे।
--आईएएनएस
|
Comments: