ब्रासिलिया, 20 अक्टूबर: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा वर्ष 2018 के राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों की सूची में आगे चल रहे हैं।
एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, हाल में कानूनी परेशानियों का सामना करने के बावजूद वह पहली पसंद बने हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट (सीएनटी) ने मत सर्वेक्षण संस्था एमडीए के जरिए यह यह सर्वेक्षण कराया है।
इस सर्वेक्षण परिणाम की बुधवार को वोक्स पोपुली नाम की एक अलग सर्वेक्षण कंपनी से पुष्टि की गई।
इस खुले जनमत सर्वेक्षण में लोगों से अपने संभावित उम्मीदवारों को बताने के लिए कहा गया। 11.4 प्रतिशत लोगों के समर्थन के साथ लूला आगे रहे।
इनके बाद दूसरे और बाद के स्थानों पर रहने वाले संभावित उम्मीदवारों को मात्र तीन प्रतिशत के करीब समर्थन मिला।
यहां तक कि मौजूदा अंतरिम राष्ट्रपति मिशेल तेमेर को तीन प्रतिशत मत मिले।वर्कर्स पार्टी के लूला भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी हैं और उनके खिलाफ रिश्वतखोरी को लेकर जांच चल रही है।
--आईएएनएस
|
Comments: