जकार्ता, 20 अक्टूबर: इंडोनेशिया में गुरुवार को पुलिस पर चाकू और पाइप बमों से हमला करने वाले एक आदमी को गोली मारी गई। हमले में पांच लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, "यह घटना बनतेन प्रांत के तनगेरांग शहर में हुई।"
यह हमला तब हुआ जब हमलावर सुल्तान अजीअनजा (22) आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का स्टिकर एक पुलिस थाने में चिपकाता हुआ पाया गया।
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के रोके जाने और गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान सुल्तान ने पुलिस पर हमला किया।
एक अधिकारी ने कहा, "अपराधी को उसके पैर पर गोली मारी गई और अब उसका पुलिस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
"पुलिस ने हमले वाली जगह से विस्फोटकों से भरे दो पाइप बरामद किए हैं।इंडोनेशिया पुलिस मुख्यालय के सूचना विभाग के प्रमुख बॉय रफले अमर ने कहा कि हमलावर के आतंकी समूह का सदस्य होने का संदेह है।
--आईएएनएस
|
Comments: