नई दिल्ली, 20 अक्टूबर: भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 242 रनों पर रोक दिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम कप्तान केन विलियमसन (118) के शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 242 ही बना सकी।
विलियमसन ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंदों का सामना किया और 14 चौके एवं एक छक्का लगाया। उन्हें लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। विलियमसन का यह भारत के खिलाफ पिछली सात पारियों में छठा 50 रनों से ज्यादा का स्कोर है।कप्तान के अलावा पहले मैच में अर्धशतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने 46 रनों का योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। किवी टीम का खाता भी नहीं खुला था कि मैच की दूसरी ही गेंद पर उमेश यादव ने खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।लेकिन इसके बाद विलियमसन ने लाथम का साथ दिया और टीम को शुरुआती झटके से उबारते हुए दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की।
दोनों बल्लेबाजों ने शुरू में संयम के साथ बल्लेबाजी की लेकिन एक बार टिकने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने रन गति भी तेज कर ली। दोनों ने 20.1 ओवरों में 5.95 की औसत से रन जोड़े।विलियमसन और लाथम की साझेदारी भारत के लिए खतरनाक होती जा रही थी।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने यहां केदार जाधव को गेंद थमाई। जाधव ने कप्तान को निराश नहीं किया और लाथम को पगबाधा कर इस साझेदारी को तोड़ा।इसके बाद रॉस टेलर (21) ने कप्तान के साथ 38 रन जोड़े। टेलर जब लय पकड़ते दिख रहे थे तभी वह मिश्रा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों लपक लिए गए।
कोरी एंडरसन (21) ने विलियमसन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, लेकिन मिश्रा ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बना एक और साझेदारी को तोड़ा।एडंरसन के जाने के बाद विलियमसन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। वह रनगति बढ़ाने के चक्कर में मिश्रा का तीसरा शिकार बने। विलियमसन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 213 रन था।
अक्षर पटेल ने 216 के कुल योग पर ल्यूक रोंची को पवेलियन भेज किवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। यह किवी टीम का छठा विकेट था।यहां से किवी टीम रनों की गति को बढ़ा नहीं सकी और जसप्रीत बुमराह ने उसके निचले क्रम को धराशायी कर उन्हें बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। उन्होंने एंटोन डेविक (7), टिम साउदी (0) और मैट हेनरी (6) को पवेलियन लौटाया।
भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और किवी टीम को आखिरी के 10 ओवरों में सिर्फ 40 रन जुटाने का अवसर दिया। इस दौरान उन्होंने किवी टीम के छह विकेट भी चटकाए।
भारत की तरफ से मिश्रा और बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन सफलताएं हासिल कीं। पटेल, उमेश और जाधव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
--आईएएनएस
|
Comments: