दमिश्क, 20 अक्टूबर: सेना ने बुधवार को अलेप्पो में गुरुवार से तीन दिवसीय मानवीय संघर्षविराम प्रभावी होने का ऐलान किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरियाई सेना के जनरल कमान ने जारी बयान में कहा कि यह संघर्षविराम तीन दिनों के लिए गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा।
इस बयन में विद्रोहियों से अपने हथियार फेंकने और राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले सभी विद्रोहियों को दी जाने वाली माफी का लाभ उठाने के लिए कहा।जनरल कमान ने कहा कि उन्हें पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों के सभी ठिकानों के बारे में विस्तृत जानकारी है।
बयान में कहा गया है कि पूर्वी अलेप्पो में विद्रोहियों ने सैकड़ों परिवारों को बंधक बनाकर रखा हुआ है।समाचार एजेंसी 'सना' का कहना है कि विद्रोहियों ने बुधवार शाम को पूर्वी अलेप्पो से निकलना शुरू कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बड़ी संख्या में सशस्त्र विद्रोही, घायल, बीमार और उम्रदराज लोग पूर्वी अलेप्पो से बाहर निकल गए हैं।
इससे पहले सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सीरियाई सेना की इकाइयों को वापस बुला लिया गया है, ताकि पूर्वी अलेप्पो से विद्रोही बाहर जा सके।
--आईएएनएस
|
Comments: