वाराणसी, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्तर की महिला फुटबाल खिलाड़ी पूनम चौहान की यहां डेंगू होने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
वाराणसी की 29 वर्षीय महिला फुटबाल खिलाड़ी को कुछ दिन पहले मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मंगलवार देर रात मौत हो गई। परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी दी।
पूनम ने राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप में 10 से अधिक बार उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2007 और 2010 में राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम का हिस्सा भी रही थीं।मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में डेंगू का कहर जारी है और कहा जा रहा है कि अभी तक इस बीमारी से केवल राजधानी लखनऊ में ही 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
--आईएएनएस
|
Comments: