बीजिंग, 19 अक्टूबर: चीन की शेन्झू-11 अंतरिक्ष यान के दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियांगयोंग-2 में बुधवार सुबह 6.32 बजे प्रवेश किया।
बीजिंग अंतरिक्ष नियंत्रण केंद्र (बीएसीसी) ने कहा कि मिशन के कमांडर जिंग हाइपेंग ने तियांगयोंग-2 का दरवाजा खोला और उसके अंदर प्रवेश किया, वहीं चेंग दोंग भी जिंग के पीछे-पीछे प्रयोगशाला के अंदर पहुंच गए।
अंतरिक्ष प्रयोगशाला में इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के पहुंचने के बाद देश के सभी लोगों ने बधाई दी और शेन्झू-11 और तियांगयोंग-2 द्वारा गठित अंतरिक्ष कॉम्प्लेक्स की स्थिति की जांच की।
अंतरिक्ष प्रयोगशाला में जाने से पहले इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने शेन्झू-11 की कक्षा में जाकर अपने स्पेससूट को उतारकर नीले रंग के जंपसूट को पहन लिया।
ये दोनों अंतरिक्ष यात्री यहां 30 दिनों तक रहेंगे।शेन्झू-11 को सोमवार को उत्तर-पश्चिम चीन के गोबी रेगिस्तान से छोड़ा गया था।यह तियांगयोंग-2 से संपर्क किया और स्वत: बुधवार तड़के 3.31 बजे प्रयोगशाला से जा लगा।
--आईएएनएस
|
Comments: