मेड्रिड, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में खेले गए मुकाबले में लेगिया वर्साव को मात दी। चैम्पियंस लीग के ही एक अन्य मुकाबले में स्पेन के एक अन्य क्लब सेविला ने भी क्रोएशियाई क्लब दिनामो जगरेब को उन्हीं के घर में हराया।
रियल ने जहां अपने मुकाबले में लेगिया को 5-1 से हराया, वहीं सेविला को जगरेब पर 1-0 से जीत हासिल हुई।समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में मंगलवार को हुए एक अन्य मुकाबले में इंग्लिश प्रीमियर क्लब लिसेस्टर सिटी ने डेनमार्क के क्लब कोपेहेगेन को 1-0 से मात दी और 16 साल के लंबे अंतराल के बाद यूरोपियन फुटबाल में बेहतरीन वापसी की।रियल ने 16वें मिनट में गैरेथ बेल के गोल की बदौलत लेगिया पर 1-0 से बढ़त बनाई। 20वें मिनट में लेगिया के तोमस जोद्लोविएक की ओर से किए गए आत्मघाती गोल से रियल का स्कोर 2-0 हो गया।
इसके बाद 22वें मिनट में लेगिया के लिए मिरोस्लाव राडोविक ने गोल कर स्कोर 2-1 से कम कर लिया।पहले हाफ में ही मार्कोस असेंसियो की ओर से 37वें मिनट में दागे गए गोल से रियल ने लेगिया पर अपनी बढ़त 3-1 कर ली।दूसरे हाफ में भी रियल ने लेगियो पर दबाव बनाते हुए दो गोल दागे। टीम के लिए ये गोल लुकास वाजक्वेज और अल्वारो मोराटा ने किए।रियल के स्टार स्ट्राइकर और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मैच एक भी गोल नहीं कर सके, हालांकि उन्होंने दो गोल में असिस्ट जरूर किया।
इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में डार्टमंड ने स्पोर्टिग लिस्बन को 2-1 से मात दी।सेविला के लिए समीर नासरी ने 37वें मिनट में गोल किया और इस एकमात्र गोल की बदौलत क्लब ने जगरेब पर 1-0 से जीत हासिल की।
--आईएएनएस
|
Comments: