जकार्ता, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र प्रांत से 120 किलोमीटर पूर्वोत्तर सुबांग प्रांत में समुद्र के नीचे 654 किलोमीटर की गहराई में था।
अधिकारी ने कहा, "हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।"उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता पहले 6.5 बताई गई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 बताई गई।वहीं, अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई।इंडोनेशिया भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जिसकी वजह से इसे 'द पैसेफिक रिंग ऑफ फायर' भी कहा जाता है।
--आईएएनएस
|
Comments: