बीजिंग, 19 अक्टूबर: चीन की अर्थव्यवस्था में इस साल की तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस साल के सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह इस साल के लिए सरकार के तय लक्ष्य 6.5 से 7 फीसदी के बीच है।
त्रैमासिक आधार पर अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही के मुकाबले 1.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।वर्ष 2016 की पहली तीन तिमाहियों में सालाना आधार पर सकल घरेलू उत्पाद में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 52,997 अरब युआन (7870 अरब डॉलर) तक पहुंच गया है।
एनबीएस प्रवक्ता शेन लैयुन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। इसकी वजह मांग में बढ़ोतरी, आपूर्ति के संबंध में संरचनात्मक सुधार आदि हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: