लास वेगास, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने बुधवार रात हुई तीसरी व अंतिम दौर की बहस में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया।
सीएनएन/ओआरसी पोल के मुताबिक, हिलेरी को 52 फीसदी जबकि ट्रंप को 39 फीसदी मत मिले।
बहस देख रहे दर्शकों में 36 फीसदी डेमोक्रेट और 29 फीसदी रिपब्लिकन थे।इस अंतिम बहस में हालांकि ट्रंप का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर रहा। 10 में से लगभग छह दर्शकों का कहना है कि ट्रंप ने उम्मीद से बेहतर किया, जबकि 44 फीसदी ने हिलेरी के बारे में यही कहा।यह बहस नेवाडा विश्वविद्यालय में हुई और इसकी मेजबानी 'फॉक्स न्यूज' के एंकर क्रिस वॉलेस ने की।
--आईएएनएस
|
Comments: