लास वेगास, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अंतिम दौर की बहस में बुधवार को यह कहकर सभी को चौंका दिया कि यदि वह चुनाव में हार जाते हैं तो इसके नतीजों को स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं।
'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से जब बहस के दौरान चुनाव में संभावित धांधली के उनके दावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं उस समय इसके बारे में बताऊंगा। मैं आपको रहस्य में रखूंगा।"
हालांकि ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रबंधक केलेन कॉन्वे ने बहस के बाद 'सीएनएन' को बताया कि ट्रंप चुनाव के नतीजों को स्वीकार करेंगे, क्योंकि वह चुनाव जीतने जा रहे हैं।यह बहस नेवाडा विश्वविद्यालय के थॉमस एंड मैक सेंटर में हुई और 'फॉक्स न्यूज' के एंकर क्रिस वॉलेस ने इसकी मेजबानी की।
--आईएएनएस
|
Comments: