रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के मद्देनजर एक बयान जारी किया था। जो अब विवादित रूप लेता दिख रहा है। बयान में ट्रंप ने कहा था कि अगर चुनाव में उनकी जीत हुई तो वह चुनाव नजीते को स्वीकार कर लेंगे। इस बयान को स्पष्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे लोकतंत्र पर खतरा करार दिया है।
राष्ट्रपति बराक ओबाम ने शुक्रवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ट्रंप चुनाव जीतने के बाद भी चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं भी कर सकते हैं। बीबीसी के रिर्पोक के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि ट्रंप का यह बयान अमेरिकी लोकतंत्र को कमजोर बना रहा है।
अगले महीने के आठ तरीक को होने वाले चुनाव के नतीजों को नहीं स्वीकार करने का संकेत देते हुए उन्होंने चुनौती का विकल्प खुला बताते हुए कहा कि वह सिर्फ स्वच्छ व स्पष्ट नतीजों को ही स्वीकार करेंगे।
बता दें कि बीते बुधवार को रिपब्लिकन पाटी के उम्मीदवार ट्रंप ने एक विवादास्पद बयान दिया था। जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले पर टिप्पठी की थी।
ट्रंप ने विवादित बयान में कहा था कि मैं अपने सभी मतदाताओं, समर्थकों और अमेरिका के सभी नागरिकों से वादा करना चाहूंगा कि मैं इस ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पूरी तरह से स्वीकार करूंगा। लेकिन अगर मैं जीता तो।
ट्रंप का यही बयान राजनीतिक मोढ़ ले लिया इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे विस्तार कर जनता के रखा। जो चुनाव नजदीक होने के नाते और विवादित साबित हो सकता है।
श्रोत- आईएएनएस
|
Comments: