काठमांडू, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने बुधवार को संसद को बताया कि उनके हाल के भारत दौरे ने परस्पर हितों और समृद्धि से जुड़े मुद्दों को उजागर करने में मदद की है।
प्रचंड भारत के गोवा में 16-17 अक्टूबर को हुए ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच समिट में भाग लेकर स्वदेश लौटने के दो दिन बाद संसद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में नेपाल ने ऊर्जा विकास, क्षेत्रीय संपर्क नेटवर्क और दोनों देशों के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क बढ़ाने का मुद्दा उठाया।
ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका पांच प्रमुख उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का संघ है।बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन(बिम्सटेक) बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल का समूह है।
प्रचंड ने कहा कि उन्होंने नेपाल और भारत के बीच व्यक्ति से व्यक्ति संपर्क बढ़ाने, ऊर्जा विकास और क्षेत्रीय संपर्क का मुद्दा उठाया।नेपाल की ब्रिक्स में उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रचंड ने कहा कि उनके हाल के भारत दौरे ने हिमालय की गोद में बसे इस देश को आपसी हितों और समृद्धि के लिए उत्साह प्रदान किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के साथ उच्चस्तरीय कूटनीतिक मानदंड का पालन करते हुए द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए प्रयास किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ये रिश्ते नेपाल और नेपालियों के सर्वाधिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए मजबूत किए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि उनके त्रिपक्षीय सहयोग और साझेदारी से जुड़े प्रस्ताव को लेकर भारत और चीन का रुख सकारात्मक है।
--आईएएनएस
|
Comments: