विशाखापट्टनम, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कामल घरेलू टूर्नामेंट साउथ जोन नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। शरत के हिस्सा लेने से राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का आकर्षण बढ़ गया है।
आयोजकों की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, शरत रियो ओलम्पिक के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलेंगे।
भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष और नॉर्थ जोन के चैम्पियन एंथनी अमलराज हालांकि टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
पिछले सप्ताह राजकोट में सत्र का अपना पहला खिताब जीतने वाले जी. सथियान को इस टूर्नामेंट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इस टूर्नामेंट में पीएसपीबी के सनिल शेट्टी, जुबिन कुमार और गुजरात के देवेश कारिया पुरुष एकल वर्ग में साथियन को कड़ी चुनौती पेश करते नजर आएंगे।महिला एकल वर्ग में तीन रजत पदक अपने नाम कर चुकीं सुतीर्था को मणिका बत्रा, मधूरिका पाटकर और पूजा साहस्रबुद्धे से कड़ी चुनौती मिल सकती है।
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मौमा दास, के. शामिनी और पाउलुमी घटक पिछले कुछ समय से संघर्ष करती नजर आई हैं, लेकिन उनसे भी यहां अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
--आईएएनएस
|
Comments: