भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड को लोढ़ा कमेटी की शिफारिशों को लेकर शुक्रवार को एक और बड़ा झटका लगा है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड को फटकार लगाई।
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के वित्तीय मामलों की जांच को लेकर लोढ़ा कमेटी निर्देश दिया है कि वो भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के खाते की बारीकी से जांच के लिए एक स्वतंत्र लेखाधिकारी की नियुक्ति करें।
इस रवैये पर सख्ती दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सजिव अजय शिर्के को महज दो हफ्तों के अंदर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की रिर्पोट सौंपे।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के वित्तीय मामलों में मीडिया अधिकार को लेकर किए गए समझौते को भी शामिल करने को कहा है। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि भारतीय किक्रेट कंटोल बोर्ड कोर्ट के निर्देशों और समिति की अनुशंसाओं का पालन किए जाने तक अपने प्रदेश निकायों (राज्य क्रिकेट बोर्डस) को धन का आवंटन नहीं करेगा।
भारतीय किक्रेट कंटोल बोर्ड पर शिकंजा कसते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अहम निर्देश में कहा कि किक्रेट में व्याप्त गंदगी को अब दूर करते हुए लोढ़ा कमेटी सिफारिशों को लागू करें। इसे लागू करने के लिए भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड के पास सिर्फ दो हफ्ते का समय है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि कमेटी में लेखाधिकारी की नियुक्ति भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड नही बल्कि लेखाधिकारी की नियुक्ति लोढ़ा पैनेल खुद करेगा।
बता दे कि भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी के अध्यक्ष आर एम लोढ़ा को बनाया था। इस कमेटी ने कई सिफारिशें की है।
श्रोत-आईएएनएस
|
Comments: