स्टॉकहोम, 19 अक्टूबर: साहित्य के क्षेत्र में इस साल का नोबेल पुरस्कार बॉब डिलन को देने की घोषणा के लगभग एक सप्ताह बाद भी पुरस्कार कमेटी को डिलन से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
स्वीडिश अकादमी के प्रशासनिक निदेशक ऑड स्कीडरिक ने मंगलवार को सीएनएन से कहा, "हमने उनसे संपर्क करने का प्रयास बंद कर दिया है। हमने सबकुछ किया। हमें उनके प्रबंधक और मित्र की जरूरत थी। लेकिन हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।"
उन्होंने कहा, "पहले की तरह ही हम समारोह करेंगे, हम पुरस्कार भी देंगे, चाहे वह वहां होंगे या नहीं। अब हम बस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडिश अकादमी की स्थायी सचिव सारा डेनियस ने सोमवार को कहा, "फिलहाल हम कुछ नहीं कर रहे हैं।
मैंने उन्हें बुलाया और उनके सबसे नजदीकी को ई-मेल किया, जिसके बाद हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली।"नोबेल पुरस्कार पर डिलन की चुप्पी से दिसंबर में होने वाले समारोह में उनकी उपस्थिति पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।डेनियस ने हालांकि कहा कि वह चिंतित नहीं हैं।
उन्होंने कहा, "अगर वह नहीं आना चाहते हैं, तो नहीं आएं। जो भी हो एक बड़ा समारोह होगा और उन्हें सम्मान दिया जाएगा।"
--आईएएनएस
|
Comments: