ओडेंसे, 19 अक्टूबर: भारत के दूसरे नंबर के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम और एच. एस. प्रनॉय ने बुधवार को जीत के साथ योनेक्स डेनमार्क ओपन की शुरुआत की।
प्रनॉय ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में मलेशिया के फेंग चोंग वेई को हराया, जबकि जयराम ने थाइलैंड के बूनसाक पोनसाना को मात दी।
32वीं विश्व वरीयता प्राप्त प्रनॉय को जहां पहले दौर के मैच में जीत हासिल करने के लिए तीन सेटों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा वहीं 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त जयराम को अपेक्षाकृत आसान जीत मिली।प्रनॉय ने चोंग वेई को एक घंटा तीन मिनट तक खिंचे मैच में 21-13, 19-21, 22-20 से हराया।
पहले गेम में प्रनॉय अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे और 3-3 के स्कोर के बाद एक बार भी नहीं पिछड़े। इस गेम में प्रनॉय ने लगातार सर्वाधिक छह अंक जुटाए।दूसरे गेम में हालांकि प्रनॉय को जोंक वेई से कड़ी टक्कर मिली।
प्रनॉय एक समय 14-9 से बढ़त ले चुके थे, लेकिन चोंग वेई ने लगातार पांच अंक जुटाते हुए पहले 14-14 से बराबरी की फिर 19-18 से बढ़त ले ली और आखिर के दो अंक लेते हुए मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया।तीसरा निर्णायक गेम बेहद जुझारू रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली।
इस मैच में प्रनॉय पहले बढ़त लेते लेकिन चोंग वेई फिर स्कोर बराबर कर लेते। पूरे मैच के दौरान 20-20 तक ऐसा ही चलता रहा। लेकिन प्रनॉय ने अंतत: धैर्य न खोते हुए आखिरी के दो अंक अर्जित किए और दूसरे दौर में जगह बनाई।
प्रनॉय अब दूसरे दौर में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई और हांगकांग के नान वेई के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
बुधवार को इससे पहले पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मैच में 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त जयराम ने पोनसाना को सीधे सेटों में 21-15, 21-16 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने पोनसाना को 36 मिनट में हराया।
जयराम दूसरे दौर में चीन के यूकी शी और तीसरे वरीय डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना करेंगे।
बुधवार को हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को अन्य मुकाबलों में हार भी झेलनी पड़ी। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में बी. साई प्रणीत को थाइलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबुनसुक से हार कर बाहर होना पड़ा।प्रणीत को सेनसोमबुनसुक ने एक घंटा से अधिक समय तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-19, 15-21 से हराया।
अपने थाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रणीत दूसरा गेम जीतकर मैच बराबर करने में जरूर सफल रहे, लेकिन तीसरे निर्णायक गेम में कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी।पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की भारतीय जोड़ी को भी पहले दौर में हार झेलनी पड़ी है। भारतीय जोड़ी को डेनमार्क के किम आस्त्रुप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की जोड़ी के हाथों 10-21, 19-21 से हार मिली।
--आईएएनएस
|
Comments: