कोलकाता, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय चाय बोर्ड ने अखिल भारतीय ई-नीलामी प्रणाली के तहत निलीमी के उपरांत निपटान मॉड्यूल को मंगलवार से चार सप्ताह के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
बोर्ड ने यह जानकारी एक परिपत्र जारी कर दी। बोर्ड ने कहा, "बैठक में विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया कि अखिल भारतीय नीलामी के बाद निपटान मॉड्यूल को 18 अक्टूबर, 2016 से अगले आदेश तक चार सप्ताह के लिए स्थगित रखा जाएगा।"
उत्पादकों, व्यापारियों और दलालों के संघों द्वारा नीलामी के बाद निपटान मॉड्यूल पर आपत्ति जाहिर करने के बाद सोमवार को बोर्ड के अधिकारियों ने विभिन्न पक्षों से मुलाकात की।गत सितंबर महीने में चाय उत्पादकों की शीर्ष संस्था भारतीय चाय संघ (आईटीए) ने कहा था, "यह नीलामी के बाद लेन देन में गंभीर बाधा उत्पन्न की है, क्योंकि निपटान बैंक और एनएसईआईटी, ई-नीलामी प्रणाली के सहायक नीलामी के आयोजकों से गहन बातचीत करने में विफल रहा है और केवल संबद्ध पक्ष जैसे विक्रेता, खरीदार, नीलामीकर्ता और नीलामी प्रक्रिया में भंडार गृहों के संचालन की जरूरतों को समझा है।
"हालांकि, चाय बोर्ड ने दावा भी किया किया कि 14 सितंबर से देश के विभिन्न नीलामी केंद्रों में अखिल भारतीय ई-नीलामी के भुगतान भाग को सफलता पूर्वक लागू किया गया है।इस प्रणाली में बैंक ऑफ इंडिया को निपटान बैंक के रूप में चयन किया गया था। लेकिन चाय उद्योग के लोगों ने एनएसई-आईटी द्वारा बनाई गई प्रणाली से संबंधित अनेक मुद्दे उठाए।परिपत्र के अनुसार, 14 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2016 के बीच हुई नीलामी के लिए भुगतान और निपटान अखिल भारतीय ई-नीलामी मॉड्यूल के तहत निपटान बैंक के जरिए ही करना होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: