नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| जेके सीमेंट ने आर्किटेक्ट समुदाय की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए यहां आर्किटेक्ट ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जोकि अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाते हैं।
ग्रीन आर्किटेक्चर अवार्ड नाशिक के आर्किटेक्ट संजय एम. पाटील को उनके कुसुमाग्रज स्मारक परियोजना के लिए प्रदान किया गया। यंग आर्किटेक्ट पुरस्कार ठाणे के आर्किटेक्ट प्रशांत दुपारे ने जीता। स्टेट यंग आर्किटेक्ट का पुरस्कार रायपुर के आर्किटेक्ट हिरेन एस. चनियारा ने अपनी परियोजना त्रिपाठी रेसिडेंस, रायपुर के लिए हासिल किया।
यहां जारी बयान के अनुसार, पुरस्कार समारोह के सिल्वर जुबली संस्करण (25वें) का आयोजन यहां 13 अक्टूबर को किया गया। इस साल जेके सीमेंट को भारत एवं पड़ोसी देशों -बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, सेशेल्स, श्रीलंका, केन्या, युगांडा और तंजानिया- से 190 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। इस वर्ष का विषय था ‘शहरी डिजाइन एवं योजनाएं’ जो कि प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी के विजन के अनुरूप है।
समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।बयान के अनुसार, फोकस कंट्रीज आर्किटेक्ट आॅफ द ईयर अवार्ड श्रीलंका के आर्किटेक्ट पलिंदा कन्नांगरा ने अपने प्रोजेक्ट फैमिली रिट्रीट श्रीलंका के लिए जीता। वहीं, इस श्रेणी में प्रशस्ति पुरस्कार ढाका के विट्टी स्थापति ब्रिन्दो ढाका को दुसई रिसॉर्ट एंड स्पा प्रोजेक्ट के लिए दिया गया।
ढाका के आर्किटेक्ट जुबैर हुसैन को बांग्लादेश में उनके शटल लूम फैक्ट्री शेड प्रोजेक्ट के लिए फॉरेन कंट्रीज यंग आर्किटेक्ट अवार्ड मिला।जेके सीमेंट के चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक श्री यदुपति सिंघानिया ने कहा, ‘‘25 वर्ष पहले शुरू किये गये इन पुरस्कारों का सफर बेहद ही सफल रहा है और अब यह एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में विकसित हो चुका है, जो डिजाइन के क्षेत्र में एक बेहतर कल सुनिश्चित करने के लिए मदद करता रहेगा।
’’जेके सीमेंट के सलाहकार एम. पी. रावल ने कहा, ‘‘दुनिया भर से युवा एवं उभरती प्रतिभाओं की इस विशाल हिस्सेदारी को देखकर हमें काफी खुशी हुई है। आर्किटेक्ट्स समुदाय द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को पहचान दिलाने वाले इस मंच का निर्माण करने पर हमें गर्व है।’’
--आईएएनएस
|
Comments: