रियो डी जनेरियो, 18 अक्टूबर: ब्राजील के दिग्गज गोलकीपर रोजेरियो सेनी अगले सत्र में ब्राजीलियाई क्लब साओ पाउलो के कोच के रूप में नजर आ सकते हैं। ब्राजील फुटबाल क्लब के अध्यक्ष ने यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोजेरिया ने हाल ही में कोच का करियर शुरू किया है और उन्होंने ब्राजील के शीर्ष लीग टूर्नामेंट सेरी-ए के छह बार के विजेता क्लब साओ पाउलो का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है।
रेडियो चैनल 'रोडियो ग्लोबो' को दिए बयान में क्लब के अध्यक्ष कार्लोस सिल्वा ने कहा कि रोजेरियो एक दिन साओ पाउलो के कोच बनेंगे।उन्होंने कहा, "यह उनके लिए अच्छा होगा। वह काफी गंभीर हैं और एक प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं।
वह कोच पद के लिए तैयार हैं।"अगले सत्र में रोजेरियो के साओ पाउलो के कोच बनने की संभावना के बारे में सिल्वा ने कहा कि अभी तो यह सिर्फ एक कल्पना भर है, लेकिन हां, वह क्यों नहीं बन सकते।
सेरी-ए की तालिका में इस समय 15वें स्थान पर काबिज साओ पाउलो का मार्गदर्शन इस समय रिकाडरे गोमेस कर रहे हैं और क्लब को अभी इस सत्र में सात मुकाबले और खेलने हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: