बेंगलुरू, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| ग्रामीण खुदरा वाणिज्य प्रदाता स्टोरकिंग ने मंगलवार को स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी इंडिया के देश के ग्रामीण इलाकों में उसकी ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने में मदद की घोषणा की।
स्टोरकिंग के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर गुनडेयाह ने एक बयान में कहा, "मी इंडिया के साथ, हमारा लक्ष्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके स्थान की परवाह किए बगैर सेवा देना और उनकी पहुंच अच्छे उत्पादों तक बनाना है।"
स्टोरकिंग का व्यापार मॉडल छोटे शहरों में खुदरा व्यापारियों के साथ साझेदारी पर केंद्रित है। यह उपभोक्ताओं को उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला और डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है।
-आईएएनएस
|
Comments: