मेड्रिड, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने आस्ट्रेलिया के विवादित टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस पर शंघाई मास्टर्स में जानबूझकर हारने के लिए लगाया गया प्रतिबंध बढ़ाने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी एफे ने सोमवार को एटीपी के हवाले से कहा कि मामले की जांच में किर्जियोस को 'खेल की गरिमा के विपरीत' बर्ताव करने का गंभीर आरोपी पाया गया।
इसके बाद 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त किर्जियोस पर 25,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया और उन्हें आठ हफ्ते के लिए एटीपी टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया गया।किर्जियोस पर यह निलंबन अगले वर्ष 15 जनवरी तक चलेगा।
हालांकि किर्जियोस यदि एटीपी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी खेल मनोवैज्ञानिक के निर्देशन में उपचार लेते हैं तो उनका निलंबन घटाकर तीन हफ्ते का कर दिया जाएगा।
किर्जियोस पर गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार दिखाने के लिए पहले ही 16,500 डॉलर का जुर्माना लगाया जा चुका है।
--आईएएनएस
|
Comments: