मेड्रिड, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिग्गज स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक का क्लब के साथ करार 30 जून, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया। स्पेन के फुटबाल क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मोड्रिक 2012 से ही रियल के साथ खेल रहे थे। वह टोटेनहम हॉटस्पर से निकलकर स्पेनिश क्लब के साथ जुड़े।वेबसाइट पर क्लब की ओर से कहा गया है, "मोड्रिक बुधवार को सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम के प्रेस रूम में मीडिया के सामने आएंगे।"
-आईएएनएस
|
Comments: