मॉस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा मॉस्को में क्रेमलिन कप टेनिस टूर्नामेंट को देखने आने की कोई योजना नहीं है। रूस टेनिस महासंघ (आरटीएफ) के अध्यक्ष शामिल तारपिश्चेव ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, क्रेमलिन कप में शारापोवा के अतिथि के तौर पर शामिल होने के बारे में तारपिश्चेव ने कहा, "नहीं, वह अमेरिका में हैं और वहीं अभ्यास करेंगी।
"क्रेमलिन कप का आयोजन मॉस्को में 15 से 23 अक्टूबर तक हो रहा है और इसकी पुरस्कार राशि 15 लाख डॉलर है।शारापोवा डोपिंग में शामिल होने की वजह से निलंबित चल रही हैं।
हाल ही में शारापोवा पर लगे प्रतिबंध की अवधि को कम कर दिया गया और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की ओर से प्रतिबंध समाप्त होने तक प्रदर्शनी मुकाबलों में खेलने का अनुमति दी गई।
रूस की टेनिस खिलाड़ी शारापोवा आधिकारिक रूप से टेनिस खेल जगत में वापसी के लिए सक्षम हैं और वह अगले साल अप्रैल से खेल की शुरुआत करेंगी।इस साल जनवरी में 'मेल्डोनियम' दवा के सेवन पर लगे प्रतिबंध के कारण शारापोवा रियो ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाई थीं।
--आईएएनएस
|
Comments: