सिडनी, 18 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। डरावना मुखौटा पहन क्वींसलैंड होटल में घुसकर लोगों को भयभीत कर लूटपाट की कोशिश के लिए चार ऑस्ट्रेलियाई लड़कों को मंगलवार को आरोपित किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीन 14 वर्षीय और एक 12 वर्ष के लड़के ने शनिवार रात और रविवार तड़के केयर्न्स के मध्य कारोबारी जिले के आसपास कई लोगों को भयभीत किया।
क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि इन बदमाश लड़कों को केयर्न्स में लेक सेंट परिसर के दो अपार्टमेंट में तोड़फोट करने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
कथित तौर पर उन पर मोबाइल फोन, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं सहित कई सामान चोरी करने का आरोप है।क्वींसलैंड के सुदूर उत्तर पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक, मिक गूइकर ने मंगलवार को कहा कि सभी चारों लड़के एक भूमिगत कार पार्किं ग के रास्ते होटल में घुसे और इस दौरान वे चेहरे पर मुखौटा लगाए हुए थे।लुटेरों पर चोरी के लिए परिसर में प्रवेश करने, जानबूझकर कर नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक उपद्रव करने के आरोप लगाए गए हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: