ढाका, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में खेलने वाले बल्लेबाज सब्बी हुसैन अब टेस्ट क्रिकेट में करियर की शुरुआत के लिए तैयार हैं।
वेबसाइट 'बीडीन्यूज-24 डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 वर्षीय खिलाड़ी को कुछ दिनों पहले तक टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते देखने के बारे में सोचना भी मुश्किल था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शामिल किए जाने के बाद यह संभव नजर आ रहा है।
बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा कि टीम प्रबंधन इस संबंध में काम कर रही है, जिसमें 11 सदस्यीय टीम में सब्बीर को भी शामिल किया गया है।
एकदिवसीय और टी-20 मैचों में सब्बीर की बल्लेबाजी की तकनीक कई बार जांच के दायरे में आई है। हालांकि, क्रिकेट खिलाड़ी ने सभी आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करना जरूरी समझा।
बांग्लादेश के दाएं हाथ के बल्लेबाज सब्बीर ने पिछले आठ साल में 35 मैच खेले हैं और इसमें 38.71 की औसत से तीन शतक लगाए।इस ओर जहां चयनकर्ताओं ने उनके एक खिलाड़ी के तौर पर विकसित होने पर अधिक ध्यान दिया, वहीं हथुरुसिंघा सब्बीर को लेकर आशावादी रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में हाथ आजमाने के बाद से ही सब्बीर अपनी हाल की फॉर्म से काफी प्रभावित हैं।इसके अलावा, पिछले साल सब्बीर ने दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे पर भी बांग्लादेश-ए टीम के लिए टेस्ट मैचों में अपने खेल का प्रदर्शन किया था।
सब्बीर ने कहा, "मैं लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट मुकाबलों में भी अच्छा खेल सकता हूं और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान इस संबंध में मेरा आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ है।"
--आईएएनएस
|
Comments: