मॉस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| इटली फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) और रूसी फुटबॉल संघ (आरएफयू) बुधवार को एक साझा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
इटली फुटबॉल संघ टीम के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी तास के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि एफआईजीसी के अध्यक्ष कार्लो तावेचियो बुधवार को रूस की राजधानी पहुंचेंगे और आरएफयू के अध्यक्ष विताली मुतको के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इसके साथ ही साझा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।इस समझौते से दोनों देशों की फुटबाल टीमों के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच निर्धारित होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में बुधवार को होने वाली बैठक का इंतजार किया जाना चाहिए।वर्तमान में दोनों देशों की टीमें 2018 फीफी विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
इस टूर्नामेंट की मेजबानी रूस करेगा।पिछले सप्ताह शुक्रवार को आरएफयू अध्यक्ष और रूस के खेल मंत्री विताली ने अपनी घोषणा में बताया था कि देश की फुटबॉल टीम 2017 में 10 दोस्ताना मुकाबले खेलेगी।
--आईएएनएस
|
Comments: