नेपीथा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| म्यामांर के पश्चिमोत्तर क्षेत्र सगाइंग में एक नौका के डूबने से 25 लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन सेवा विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को छिन्दविन नदी में हुई इस दुर्घटना में नौका में सवार अन्य 155 लोगों की जान बच गई।
यह नौका होमेलिन से मोनीवा जा रही थी। लापता लोगों की संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नौका में लगभग 180 यात्री सवार थे, लेकिन इस दुर्घटना में बचने वाले लोगों का कहना है कि नाव में करीब 300 लोग थे।
पिछले दो साल में छिन्दविन नदी में इस प्रकार के तीन मामले सामने आए हैं, जिसमें नाव क्षमता से अधिक लोगों को सवार करने के कारण डूब गई थी।
एक क्षेत्रीय संसदीय प्रतिनिधि, यू तुन तुन विन का कहना है कि नौका में क्षमता से अधिक भार के कारण यह दुर्घटना हुई।
--आईएएनएस
|
Comments: