मेड्रिड, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा है। उनके 8,310 अंक हैं।
वर्ष के अंत में होने वाले डब्ल्यूटीए के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में न खेलने की घोषणा करने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स 7,050 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।सोमवार को ही लिंज ओपन खिताब जीतने वाली स्लोवाकिया की डोमीनिका सिबुल्कोवा को दो स्थान का फायदा मिला है।
वह 10वें पायदान से आठवें पायदान पर पहुंच गईं।हाल ही में हांगकांग ओपन जीतने वाली डेनमार्क की कैरोलीना वोज्नियाकी को पांच स्थान का फायदा मिला है।
वह 22वें स्थान से 17वें पायदान पर पहुंच गईं।डब्ल्यूटीए रैंकिंग :1. एंजेलिक केर्बर (जर्मनी) - 8,310 अंक2. सेरेना विलियम्स (अमेरिका) - 7,050 अंक3. एग्निएस्का रादवांस्का (पोलैंड) - 6,050 अंक4. सिमोना हालेप (रोमानिया) - 5,097 अंक5. कैरोलिना प्लिस्कोवा (चेक गणराज्य) - 4,440 अंक6. गारबाइन मुगुरुजा (स्पेन) - 4,425 अंक7. मैडिसन कीज (अमेरिका) - 3,797 अंक8. डोमीनिका सिबुल्कोवा (स्लोवाकिया) - 3,625 अंक9. स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (रूस) - 3,540 अंक10. योहान्ना कोंटा (ब्रिटेन) - 3,455 अंक
--आईएएनएस
|
Comments: