बगदाद, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| इराक के बगदाद शहर में सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किए गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने कहा कि हमला बगदाद से करीब 25 किलोमीटर दूर यूसिफिया शहर में एक सुरक्षा जांच चौकी पर हुआ। इराकी बलों द्वारा मोसुल शहर से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू करने के कुछ ही घंटों बाद यह हमला हुआ है।
सूत्र ने कहा कि मृतकों में अधिकांश जवान और पुलिसकर्मी हैं, जो जांच चौकी से गुजर रहे लोगों और वाहनों की जांच कर रहे थे।अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इससे पहले पूरे इराक में बाजारों, कैफे और मस्जिदों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के लिए आईएस को ही जिम्मेदार माना गया था।--आईएएनएस
|
Comments: