मनीला, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि उनका देश चीन के साथ परंपरागत मित्रता, द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने की उम्मीद करता है। दुतेर्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर मंगलवार से चीन के चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे है।
दुतेर्ते ने गुरुवार को समाचार एजेंसी को एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि यह यात्रा उन्हें चीन को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगी।उन्होंने चीनी सरकार और वहां के लोगों के बारे में कहा कि चीन कड़ी मेहनत से काम करने वालों और आंतरिक और बाहरी तौर पर अच्छी और कारगर नीतियों से समृद्ध है।उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि चीन उस सम्मान का हकदार है, जिसका वह इस समय आनंद उठा रहा है।"दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर दुतेर्ते ने कहा कि वह टकराव के स्थान पर द्विपक्षीय वार्ता करना पसंद करेंगे।दुतेर्ते ने कहा कि फिलीपींस में चीनी मूल के करीब 20 लाख लोग रह रहे हैं और वहां काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "हम चीन के लोगों से यहां के चीनी लोगों की मदद का आग्रह करते हैं। वह फिलीपींस के हैं, लेकिन वह भी चीनी हैं। मेरे दादा चीनी हैं, और केवल चीन ही हमारी मदद कर सकता है।"--आईएएनएस
|
Comments: