कोलकाता, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| जादवपुर विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्रा की रहस्यमय हालात में मौत के मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) करेगा।
एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मुख्य सचिव बासुदेब बनर्जी ने मीडिया से कहा, "सरकार मीता मंडल की मौत पर करीब से नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआईडी जांच का आदेश दिया है।"
मीता के जादवपुर विश्वविद्यालय के साथियों ने उसकी मौत के मामले को लेकर ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की है।कोलकाता के पास कुशबेरिया निवासी पति राणा मंडल से एक विवाद के बाद मीता ने सोमवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली, लेकिन मीता के परिवार वालों ने उसके पति और ससुराल वालों पर उसे मारने का आरोप लगाया है।
मीता के भाई ने कहा, "यह साफ तौर पर हत्या का मामला है, आत्महत्या का नहीं। उसके सिर में चोट थी और नाक से खून बह रहा था। उसके शरीर पर कई घाव थे। इसके अलावा वह जिस कमरे में रहती थी, उसमें ऐसी चीजें नहीं थीं कि वह खुद को फांसी लगा सके।
"उन्होंने कहा , "उसके पति राणा ने हमसे कहा था कि मीता ने आत्महत्या का प्रयास किया है और एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन, पुलिस कोई ऐसा कोई नोट नहीं मिला। "मीता के परिवार ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी है और अक्सर उसे पीटता था।एक रिश्तेदार ने कहा, "मीता ने अपने पिता से कहा था कि उसके पति ने एक लाख रुपये के लिए कहा है।
उसने अंतिम बार अपनी मां से मुलाकात में पैसे के लिए पूछा था।"पुलिस ने मीता के पति राणा, ससुर बिजेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन राणा की मां और भाई फरार हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: