जुबा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिणी सूडान के उत्तरी शहर मलाकल के पास सरकारी और विपक्षी बलों के ताजा संघर्षो में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई है। सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल लुल रुआई कोआंग ने रविवार को मीडिया से कहा कि पूर्व उप राष्ट्रपति रीक मशार से जुड़े लड़ाकों ने शुक्रवार शाम को मलाकल के निकट दो सरकारी ठिकानों पर हमला कर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोआंग ने कहा कि 56 विद्रोहियों को मार गिराया गया है और दर्जनों हथियार बरामद किए गए हैं।कोआंग ने कहा, "उन्होंने नील के पश्चिम की ओर हम पर हमला किया था। 56 से अधिक विद्रोही मारे गए हैं।"स्थानीय इलाके के एक कमांडर बुतरस बोल बोल ने सिन्हुआ को बताया कि विद्रोहियों ने नील नदी के पश्विम में वोरजोक और अलेलो में उनके ठिकानों पर हमला किया था।--आईएएनएस
|
Comments: