इस्लामाबाद, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छह आतंकवादी मारे गए जिनमें प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल सलमान तासीर के पुत्र का कथित अपहरणकर्ता भी शामिल है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। टीवी चैनल जियो न्यूज के अनुसार, आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि शनिवार को मारा गया आतंकी हाजी मोहम्मद पंजाब के मारे गए राज्यपाल सलमान तासीर के पुत्र शहबाज तासीर के अपहरण में शामिल था।
सीटीडी के एक अधिकारी ने डॉन ऑनलाइन से कहा कि उन्हें प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के दस आतंकवादियों के पंजाब के शेखपुरा शहर में होने और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के कार्यालयों पर हमले की उनकी योजना के बारे में सूचना मिली थी।
एक अधिकारी ने कहा कि दिन में करीब 12.30 बजे सीटीडी की टीम ने शेखपुरा बाईपास के निकट एक घर पर छापेमारी की। उनकी उपस्थिति देखी..आतंकवादियों ने एक कार और दो मोटर साइकिलों से भागने की कोशिश की।
आतंकियों के कब्जे से तीन कलाश्निकोव राइफल, तीन पिस्तौल, प्राइमर कॉर्ड और जीवित कारतूस का जखीरा समेत कई हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।
शहबाज तासीर के पिता एवं तत्कालीन राज्यपाल की हत्या उनके अंगरक्षक मुमताज कादरी ने की थी। इसके बाद 26 अगस्त, 2011 को शहबाज को उनकी कंपनी के मुख्यालय के निकट से अगवा कर लिया गया था।शहबाज को इस साल के शुरू में बलूचिस्तान से बरामद किया गया था।
--आईएएनएस
|
Comments: