काठमांडो, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेपाल ने चार महीने से नेपाली श्रमिकों को अफगानिस्तान भेजने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। तालिबान हमले में देश के सुरक्षा गार्डो के मारे जाने पर यह प्रतिबंध लागू किया गया था।
नेपाल ने 20 जून को काबुल में कनाडा के दूतावास पर हुए हमले के बाद यह 23 जून को यह प्रतिबंध लगाया था। उस हमले में 13 नेपाली और 10 भारतीयों की जान चली गई थी।
वे काबुल स्थित कनाडा के दूतावास में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत थे।हमले में छह नेपाली घायल भी हुए थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्रवक्ता गोविंद मणि भर्तल ने रविवार को कहा कि यह निर्णय पिछले हफ्ते हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
भुर्तल के अनुसार, प्रतिबंध को कुछ निश्चित शर्तो के साथ हटाया गया है, जिसके मुताबिक नेपाली श्रमिकों केवल ग्रीन जोन में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी, जहां संयुक्त राष्ट्र और दूसरे कूटनीतिक एजेंसियां मौजूद होगीं।
भुर्तल ने कहा, "नियोक्ता को कार्यस्थल के आसपास नेपाली श्रमिकों के लिए आवास की व्यवस्था करनी चाहिए और यदि वे कहीं बाहर की यात्रा करते हैं तो उनके लिए सुरक्षा दस्ते और बुलेट प्रूफ वाहनों का प्रावधान करना चाहिए। "
--आईएएनएस
|
Comments: