दमिश्क, 17 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। सीरिया में तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मजहबी महत्व वाले उत्तरी शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि तुर्की समर्थित युद्ध विमानों और टैंकों के साथ विद्रोहियों ने दाबिक कस्बे पर 24 घंटों में नियंत्रण हासिल कर लिया।
ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने कहा कि विद्रोहियों ने अलेप्पो प्रांत के दाबिक कस्बे के आसपास के क्षेत्रों पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया है।
संघर्ष के दौरान आईएस ने मजहबी महत्व वाले इस शहर को बचाने के लिए 1,200 लड़ाकों को लगाया था।तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने हाल ही में उत्तरी सीरिया में आईएस के गढ़ वाले इलाकों में अभियान शुरू किए थे।
प्रेक्षकों का मानना है कि तुर्की अपनी सीमाओं के निकट कुर्दो के प्रभाव का विस्तार नहीं देखना चाहता।
--आईएएनएस
|
Comments: