बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के शेंन्झू-11 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान सिन्हुआ समाचार एजेंसी के विशेष संवाददाता की भी भूमिका निभाएंगे।
शेंन्झू-11 का प्रक्षेपण सोमवार को किया जाएगा। जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के संवाददाता सम्मेलन में देश के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय की उपनिदेशक वू पिंग ने कहा कि यह अंतरिक्ष यान दो अंतरिक्ष यात्रियों जिंग हाइपेंग और चेन दोंग को ले जाएगा।
अपने लक्षित कार्यों के अलावा ये दो विशेष संवाददाता समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मीडिया सेवाओं को लिखित, आॅडियो और वीडियो के माध्यम से अंतरिक्ष में अपने काम और जीवन के अनुभव को साझा करेंगे।
वू ने कहा कि अंतरिक्ष यान दो दिनों के भीतर अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियांगयोंग-2 के साथ जुड़ जाएगा और अंतरिक्ष यात्रियों को 30 दिनों के लिए अंतरिक्ष प्रयोगशाला में रहना होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: