नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कप्तान युवराज सिंह की बेहतरीन पारियों (177, 76) की बदौलत पंजाब ने रविवार को रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले में मध्य प्रदेश को 126 रनों से हराया।
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में त्रिपुरा ने सर्विसेस को 219 रनों से मात दी, जबकि तमिलनाडु ने ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को 174 रनों से पछाड़ा। वहीं ग्रुप-बी के एक मैच में सौराष्ट्र को ओडिशा के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के मैच में पंजाब ने अपनी पहली पारी में युवराज और गुरकीरत सिंह (103) की शतकीय पारियों की बदौलत 378 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश पहली पारी में सिर्फ 247 रन बना सकी।
मध्य प्रदेश की पारी समेटन में मनप्रीत गोनी (36/6) की भूमिका अहम रही।युवराज दूसरी पारी में भी पंजाब के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
युवराज ने नौ विकेट पर 175 के स्कोर पर पंजाब की दूसरी पारी घोषित कर दी और मध्य प्रदेश के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 307 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।इसके बाद पंजाब ने गोनी (41/4) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश की दूसरी पारी 180 रनों पर समेट दी और 126 रनों से जीत हासिल की।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए एक अन्य मुकाबले में त्रिपुरा ने सर्विसेस को 219 रनों के अंतर से हराया। अपनी पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में 340 रन बनाने वाली त्रिपुरा की टीम ने सर्विसेस की पहली पारी को 233 और दूसरी पारी को 163 रनों पर ही समेट दिया।
त्रिपुरा की जीत में उदियान बोस (165) और स्मित पटेल (127) का अहम योगदान रहा।तमिलनाडु ने ग्रुप-ए में रविवार को लोहानु क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में रेलवे को 174 रनों से हराया।
तमिलनाडु पहली पारी में तो महज 121 रन बना पाई, लेकिन दूसरी पारी में कप्तान अभिनव मुकुंद (100) और उपकप्तान दिनेश कार्तिक (163) की शतकीय पारियों की बदौलत उसने 452 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
तमिलनाडु के स्कोर के जवाब में पहली पारी में 173 रन बनाने वाली रेलवे की दूसरी पारी 226 रनों पर सिमट गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा संदीप पटनायक (123) और सुभ्रांशु सेनापति (57) जैसे बल्लेबाजों की बदौलत ओडिशा ने ग्रुप-बी के मैच में अपनी पहली पारी में 228 और दूसरी पारी में 169 रन बनाए, वहीं टीम ने सौराष्ट्र की पहली पारी को 186 और दूसरी पारी को 179 रनों पर समेट दिया।
सौराष्ट्र ने हालांकि, धर्मेद्र सिंह जडेजा (4) और दीपक पुनिया जैसे गेंदबाजों की बदौलत ओडिशा को अच्छी टक्कर दी, वहीं ओडिशा के लिए सूर्यकांत प्रधान ने पांच और बसंत मोहांती ने चार विकेट चटकाए।
--आईएएनएस
|
Comments: