मनीला, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने रविवार को कहा कि एक संपूर्ण राष्ट्रव्यापी धूम्रपान प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दुतेर्ते ने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) द्वारा तैयार एक कार्यकारी आदेश पर इस मामले में हस्ताक्षर करेंगे।
ब्रुनेई रवाना होने से पहले दक्षिणी दावाओ शहर में उन्होंने मीडिया से कहा, "हां, इसका अनुसरण किया जाएगा और इसमें दावाओ के अनुभव का क्रियान्वयन किया जाएगा।"दुतेर्ते दवाओ के 23 साल तक महापौर रहे थे।
उन्होंने शहर में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया था।राष्ट्रपति ने कहा, "यदि आप धूम्रपान करना चाहते हैं तो आपको इसकी अनुमति वाली जगह पर जाना होगा।
"उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि फिलीपींस में बहुत लोग धूम्रपान से मर रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2005 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया भर में तंबाकू का उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं का एक प्रमुख कारण है।
इस अवधि में दुनिया भर में धूम्रपान करने वालों की संख्या करीब 1.3 अरब रही। हर साल करीब 49 लाख लोग तंबाकू के इस्तेमाल से मरते हैं।स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यदि यह रुझान जारी रहा तो साल 2020 तक इससे मरने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ हो जाएगी। इसमें 70 फीसदी लोग फिलीपींस जैसे देशों से होंगे।
--आईएएनएस
|
Comments: