मेड्रिड, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के शीर्ष फुटबाल लीग टूर्नामेंट ला लीगा में बार्सिलोना एफसी ने डिपोर्टिवो को 4-0 से करारी मात दी।
बार्सिलोना के लिए यह जीत इसलिए भी खास मायने रखती है, क्योंकि स्पेन के दिग्गज क्लब का अगले सप्ताह चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी से मुकाबला होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना ने शनिवार को हुए ला लीगा के इस मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज में की और पहले हाफ में ही तीन गोल दागकर डिपोर्टिवो पर 3-0 से बढ़त हासिल कर ली।
मुकाबले के पहले हाफ में बार्सिलोना के लिए राफिन्हा ने दो गोल (21वें और 36वें मिनट) दागे और लुइस सुआरजे (43वें मिनट) ने एक गोल किया।
दूसरे हाफ के 10वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 58वें मिनट में ही क्लब के लिए चौथा गोल दागा, जिसकी बदौलत बार्सिलोना ने डिपोर्टिवो पर 4-0 से जीत हासिल की।
--आईएएनएस
|
Comments: