संयुक्त राष्ट्र, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने रवांडा की राजधानी किगाली में हुई एक बैठक में हाइड्रोफ्लूरोकार्बन्स (एचएफसी) के उत्पादन और उपयोग में कटौती के लिए बेहद महत्वपूर्ण संशोधन को स्वीकार किए जाने का स्वागत किया है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, "ग्रीन हाउस गैसों में एचएफसी सबसे तेजी से बढ़ रही है, इसलिए इसके प्रयोग में कटौती से हमारे ग्रह के तापमान में हो रही बढ़ोतरी को कम करने में मदद मिलेगी।"
किगाली बैठक में शनिवार को लगभग 200 देशों ने ऐसी गैसों के उपयोग को रोकने के लिए एक समय सारिणी को मंजूरी दे दी, जिनके उन्मूलन से सदी के अंत तक ग्लोबल वार्मिग में 0.5 डिग्री सेल्सियस तक कमी आ सकती है।
बयान के मुताबिक, एचएफसी पर संशोधन को स्वीकार करने के फलस्वरूप आने वाले दशकों में काफी लाभ होगा और सतत विकास लक्ष्यों में मदद मिलेगी।
बान ने समाज के सभी क्षेत्रों से जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम करने के लिए इन बेहद जरूरी समझौतों को लागू करने में सहयोग करने का आग्रह किया।
--आईएएनएस
|
Comments: