जमशेदपुर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| युजवेंद्र चहल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने कीनान स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में चौथे दिन रविवार को हैदराबाद को आठ विकेट से मात दे दी।
हरियाणा को चौथी पारी में जीत के लिए सिर्फ 85 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने नितिन सैनी (45) और चैतन्य बिश्नोई (नाबाद 20) की बदौलत 16.4 ओवरो में आसानी से हासिल कर लिया।
इससे पहले पांच विकेट पर 102 के स्कोर से आगे खेलने उतरी हैदराबाद की टीम को के. सुमंत (55) ने सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया।
हालांकि मेहदी हसन खाता खोले बगैर दिन के दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए।हालांकि इसके बाद चामा मिलिंद (नाबाद 66) ने सुमंत के साथ 83 रनों की साझेदारी कर टीम को थोड़ा संघर्ष प्रदान किया।
लेकिन मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 224 रनों पर पवेलियन लौट गई।मोहित शर्मा ने इस पारी में पांच विकेट चटकाए, जबकि संजय पहल को तीन और युजवेंद्र को दो विकेट मिले।
युजवेंद्र की धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने हैदराबाद की पहली पारी 191 रनों पर समेट दी थी। युजवेंद्र ने पहली पारी में छह विकेट हासिल किए थे।
हैदराबाद को सस्ते में समेटने के बाद हरियाणा ने सैनी (61), शुभम रोहिल्ला (60) और बिश्नोई (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पहली पारी में 331 रन बनाए थे।
हैदराबाद के लिए पहली पारी में मेहदी हसन ने छह और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए थे।इस जीत से हरियाणा ने पूरे छह अंक अपनी झोली में डाले।
--आईएएनएस
|
Comments: