रियाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने रविवार को विदेश मंत्रालय में अरब के खाड़ी मामलों के लिए राज्य मंत्री थामेर अल-सबहान की नियुक्ति की घोषणा की।
मीडिया ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पद के सृजन का आदेश दिया और इलाके से जुड़े मामलों के प्रभारी मंत्री के तौर पर अल-सबहान को नियुक्त किया।
अल-सबहान इराक में सऊदी अरब के राजदूत थे। सऊदी अरब ने शुक्रवार को बगदाद में उनके उत्तराधिकारी के रूप में अब्दुलअजीज अल शिमारी के नाम की घोषणा की।
--आईएएनएस
|
Comments: