गाजा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मिस्र ने शनिवार को हमास शासित गाजापट्टी से होकर गुजरने वाली राफा सीमा को अस्थायी तौर पर खोल दिया।
क्रासिंग और सीमाओं के लिए हमास संचालित निगम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि क्रासिंग आंशिक रूप से तीन दिनों के लिए खोले जाएंगे, इसके बाद दो दिन के लिए बंद किए जाएंगे और फिर चार दिन के लिए खोले जाएंगे।
राफा क्रासिंग को खोलने का फैसला फंसे फिलीस्तीनियों को दोनों तरफ यात्रा करने की अनुमति देने के लिए लिया गया है, जिनमें मुख्य रूप से मरीज, छात्र, व्यवसायी और दोहरी नागरिकता रखने वाले फिलीस्तीनी हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: