तिरुवनंतपुरम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| नई फिल्म 'ओप्पम' की सफलता के बाद मशहूर फिल्म निर्माता प्रियदर्शन खेल पर आधारित फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं। प्रियदर्शन ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि वह खेल पर आधारित फिल्म पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,"मेरे पसंदीदा लेखक, दिग्गज एटी दामोदरन हैं और मैंने उनके साथ इस बारे में चर्चा की। वह एथलीटों पर आधारित फिल्मों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन अब मैंने खुद इस पर विचार करना शुरू कर दिया है।"उल्लेखनीय है कि केरल ने पिछले कुछ वर्षो में कई एथलीटों को जन्म दिया है। इनमें पी.टी. उषा, शाइनी विल्सन, एमडी बालसम्मा, पद्मिनी थॉमस, टी. सी. योहानन और सुरेश बाबू जैसे कई नाम शामिल हैं।फिल्म के बारे में प्रियदर्शन ने कहा, "मेरी खेल पर आधारित फिल्म अलग तरह की होगी और यही इसकी खासिय है। सभी क्षेत्रों की तरह खेल में भी बहुत कुछ है, जिन्हें सुलझाया जाना है और इसे मैं अपने तरीके से करूंगा।"--आईएएनएस
|
Comments: