वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया और वे ओमान रवाना हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने शनिवार को कहा कि मस्कट स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
टोनर ने कहा, "हम हमारे नागरिकों की रिहाई के लिए सहयोग के लिए महामहिम सुल्तान कबूस बिन सईद अल सईद और ओमान की सरकार के अत्यंत आभारी हैं।"प्रवक्ता ने कहा अमेरिका विद्रोहियों के बीच फंसे अन्य अमेरिकी नागरिकों की 'तत्काल और बिना शर्त' रिहाई का आग्रह करता है।एक हौथी अधिकारी ने शनिवार को कहा कि उनके समूह ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है, जिन्हें यमन की राजधानी सना में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ओमान की मध्यस्थता में इन्हें एक हौथी समूह के वापसी के बदले रिहा करने का सौदा हुआ था।अधिकारी ने बताया, "हमने इन बंधकों को शनिवार को ओमान के अधिकारियों को सौंप दिया।"इन रिहा हुए लोगों में एक अंग्रेजी का अध्यापक भी शामिल है, जिसे 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।
--आईएएनएस
|
Comments: