चीन के सबसे बड़े व्यापार मेले को शी जिनपिंग ने दी बधाई
शी ने अपने पत्र में कहा कि मेले का 60 साल का इतिहास देश में सुधार, आधुनिकीकरण और घरेलू एवं विदेशी उद्यमों में अपनी सेवा के लिए जाना जाता है।
शी ने कहा कि नई परिस्थितियों में इस मेले ने चीन और बाकी विश्व की खुली अर्थव्यवस्था में व्यापक योगदान दिया है।चीन के आयात एवं निर्यात मेले को कैंटन मेले के नाम से भी जाना जाता है। यह देश का सबसे बड़ा मेला है और इसे चीन के विदेशी व्यापार का पैमाना माना जाता है। इस मेले में लगभग 24,500 उद्यम हिस्सा लेंगे। यह चार नवंबर को समाप्त होगा।--आईएएनएस
|
Comments: